Wednesday, September 17, 2014

Poetry from the wild

A picture says a thousand words, just as few words can paint a picture.

Seeing some compelling visual poetry in these pictures from the wildlife, words came in couplets, to accompany them.

Sharing a small selection of my captions for these beauties.


Those eyes...Hypnotic

नज़र मिल जाए एकबार फिर वो हट सकती नहीं जाने कितनी बातें यह न बोल कर भी कह रहीं दिल से इन आँखों की तसवीर मिट सकती नहीं

The extravagance of colours...

सातों रंग बिखेरता बड़ी शान से जब वह उड़ा 
आसमाँ में सूरज भी एक पल थम दिया मुस्कुरा  





The royal calmness...

ऐसा क्या सुन्दर स्वप्न रहा, न आँख खुलीं न तन चंचल शुभ्र धवल शीत हिमवर्षा में शांत सुन्दर व्याघ्र अचल



The lightness of being...

उड़ जाना है अगले पल यह फूल झड़ जाएगा कल मीठा रस लेकर, ख़ुशी के रंग तू बिखेरता चल


And the coolness of homecoming.

सारी दुनिया घूम ली, ऊंचाईयाँ हर छू लीं

लौटा, आई घरकी याद, आज एक अरसे के बाद
भूला चेहरा दर्पण में दिखा, शांत शीतलता मिली

A kid again

Here's to all the little children, just-about-grown-up teens and those sweet grown-ups who are a child at heart! :)


If I Were A Kid Again, I'd play Hide-n-seek, Hopscotch, Rope-skipping, Captain-captain, Pakda-Pakdi, Nadi-Parvat, Langdi, Saankhli, Potato race, Sack race...

If I Were A Kid Again, I'd have that little "Treasure Box" to collect Beads, Marbles, Sequins, Sea-shells, Colorful pebbles, Golden foil coated coins...

If I Were A Kid Again, I'd believe songs like Ichak Dana Bichak Dana, Hum bhi agar bacche hote, Bacche man ke sacche, NannaMuna rahi hoon...are all written specially for me!!!

If I Were A Kid Again, I'd fight with my friends over- Who has longer hair, Whose mom makes yummier food, Whose school has better teacher, Favorite Color Gems/ Poppins

If I Were A Kid Again, I'd compare height with my friends every week, and make theories on what makes whom grow taller faster- Is it Skipping? Cycling? Or Milk?

If I Were A Kid Again, I'd say Pushmipulyu, Pegasus, Unicorn, Hippogriff, Phoenix, Dragons, Elves, Fairies, Genie, Magic wands, Pixie dust....all really exist!

If I Were A Kid Again, I'd believe one day Krrish/ Spiderman/ Superman/ Santa Claus/ Aslan/ PeterPan/ RaniPari/ BaalVeer would come & meet me! :)
  
If I Were A Kid Again...hmmm...Actually there is no 'IF' ...the way I'm smiling away writing this, I know i'm still a kid inside :)

If I Were A Kid Again, My daughter would be taller than me, & my son would miss mamma...It's best being a Mom.  

I Get To Be A Kid Again with my kids! :)

(Replug of my fb post on Children's day 2013)

Wednesday, September 10, 2014

"I want a puppy" said my son...& what followed is fun! :)


So, Dogs are man's best friends. So, ofcourse, a puppy is a child's best friend. My son is so so eager to visit a dog shelter and bring home a little one, that we keep checking out pictures on dog shelters fb pages and save all that catches our eyes...such as this one on the right.


And...when we talk about it  at bedtime, rhymes such as this follow...

Enjoy!




I want a cute puppy
In my sweet home,
And I'll get one for sure,
Says my mom.





I love puppies,
I'll name him joy,
I'll play and enjoy,
It'll be like a toy!






It'll lick my face
And ears and nose,
I won't run away
I'll let him come close.





We'll play ball
and Frisbee and chase,
I'll shampoo his fur
And clean his face.



The puppy will grow
and become a dog,
Together we'll walk
And run and jog.



It'll stay with me forever
and become my 
best friend,
His love and mine
Will never ever end.

-BhairaviParag 
(Written in teamwork with my dear son)

Sunday, September 07, 2014

मेरे घर चाँद क्यों नहीं आता?


मेरे घर चाँद क्यों नहीं आता?
क्या वह मुझे नहीं पहचानता?
रोज़ रात चमकता  रहता 
जैसे हो मुझे वह आवाज़ देता 

पर जब काले बादल आते 
उनके पीछे क्यों छिप जाता 
आँख मिचौली खेलते उन तारों से 
क्या मैं  हूँ  कम  टिमटिमाता ?

पूरी समझ उसे खा जाऊंगा...
क्या ऐसा है मुझे समझता?
या फिर मेरे घर की बिल्ली 
की म्याऊँ से है वह डरता?

जब वह छोटा पतला दिखता 
उसकी ध्यान रखूं, मन करता 
और जब पूरा गोल-मटोल हो,
लगता उस पर कन्हैया खेलता 

मुझे भी खेलने क्यों न बुलाता?
ऐसे क्यों है मुझे सताता?
कितना हूँ मैं उसे मनाता 
फिर भी रहता मुझे चिढ़ाता 

मेरे घर चाँद क्यों नहीं आता? 

- BhairaviParag 
(In teamwork with my dear son)





Thursday, August 21, 2014

नाज़ है

                   जाना जब से है उन्हें, ये जिंदगी बढ़ सी गयी,
               दिन हर एक रंगे उन से, दिल में याद उनकी रही 
बोल दें जो बातें गहरी, सोचने ये दिल लगे,
बादल सब जाएँ बिखर, आसान हर मुश्किल लगे.


चलने लगें राह पर जब, सौ आँखें उन पर रुकें,
हँस दें जब वो खिलखिला, या धीरे से पलकें झुकें

नज़र मिला अपना बनाएँ, लाखों की वे जान हैं,
गम हो कम जब पास वो हों, खुशियों की पहचान हैं
दिल वो सुनता है इस दिल की, जाना सा चेहरा भी है,
नाज़ है खुद पर, उनके वक़्त पर, थोडा हक मेरा भी है


-BhairaviParag
(Note: Wrote & first posted this a year ago, in August2014. Re-posting the same after some time-gap, on the occasion on GuruPoornima today, 31/07/2015.)


Thursday, July 31, 2014

श्रावण

श्याम घन छाए अम्बर पर,
चहु ओर छाई हरियाली,
टप टप थिरकत जल की बूंदें,
पत्तों की हथेली पर देत ताली

शीतल पवन झुला रहा झूला,
झूल रही बाला भोली भाली,
ठेक देत तृण भरी धरती पर,
फिर झूले ऊंचे, हँसे, उड़े निराली

भीग गया तन और अंतर मन,
नाच उठी अल्हड़ मतवाली
पनिहारी,चलत जो जा रही पनघट,
थम कर, खो गयीं अँखियाँ दो काली

श्रावण की प्रिय घटा ऐसी छाई,
मन का हर संशय हो रहा खाली
जा, गयी आँगन वह सांवरे के,
लता रही अब घेरे वृक्ष की डाली

-BhairaviParag

Friday, July 25, 2014

हर रंग के गीत सजायेंगे

एक हँसी, एक आस, आँखों की नमी
एक आंधी, एक सागर, खुला आसमाँ
तुम से कुछ न छुपायेंगे

किस पुकार को सुन उठी मन में सिसक,

किस ताल को सुन गए पाँव थिरक,
किन आँखों में दिखी अपनी ही ज़लक...
हर याद से नाता निभाएंगे

वह फूल खिला, उसने क्या कहा,

जो हवा चली, क्या इशारा कर गयी,
बूंदों ने बरस कुछ गुनगुनाया,
तुम्हें भी गा कर सुनायेंगे...

खुली किताब में सजे जो शब्द,

फूलों सी महक फैला हैं रहे,
बरसेंगे वो फूल, समेट के उन को
नव रंग कई हार बनायेंगे

जिसने है बनायी ये दुनिया सकल,

जिसने इस मन को बनाया कोमल,
जिसने किया लिखना यह गीत सरल,
उसे ही कर अर्पण मुस्कायेंगे

Wednesday, July 16, 2014

जियो

जियो तो ऐसे जियो, दिल से
जो कोई मिले बोल उठे...
"क्या जी रहे हो यार
जीवन हो तो हो ऐसा

बादल घिरे हैं घने हर तरफ
कहाँ से चमकी यह किरण
जिसका आइना बना तुम्हारा चेहरा
उजाला वो भी फैला रहा

कुछ कह दिया तुम्हें किसी ने
मैंने भी सुना, था कुछ रुखा सा
तुम रूठे तो नहीं, बरसा रहे
फिर भी अपनापन ही उतना

उत्सव हो जिस दिन,
तुम्हारे साथ और खिल उठा
मेला लगा हर दिन खुशियों का
क्यों खोजें मीत मिलने को बहाना

खुल के ली साँस, गलती जो की भी, तो नयी
भरी उड़ान सितारे छूने को
न भी मिले जो तारे, चाँद तो छुआ
'काश यह किया होता' तो न  कहा

बाँटा जो था मीठा हमेशा
जो कुछ परोसा गया खट्टा तीखा
साँसों से हल्का कर दिया,
आँखों से लगा अपना लिया"

और फिर एक दिन… 

"तुम जा रहे लम्बे सफ़र पर
पता है खुश ही रहोगे हर जहाँ
मिलेगा कोई, जिस से बात करते
खिलेगा दिल, पहचान लेंगे तु ही लौट आया"

-BhairaviParag 

Loved this :)

सोचती हूँ

सूरज सी रोशन हर दिशा ज़मीं पर,
फिर आँखें सितारे क्यों ढूँढती हैं...
झिलमिला जाएं कभी कहीं वह,
एक पल चमक कर, क्यों झुकती हैं

आंधी सी तेज़ हवा चंचल चलती,
बह न जाए उसमें एक कागज़ कहीं...
क्या लिख दिया उस कागज़ में भला,
मन की धड़कनें तेज़ क्यों चलती हैं

संजोए हीरे सा अनमोल एक राज़,
है तो ज़रूर दिल को उस पर नाज़,
छलक न उठे क्यों उसकी रौशनी...
सिमटी सी ही दिल में क्यों रहती है

-BhairaviParag

पलकों पे रहते हैं

सुना कई बार बड़ी सुन्दर है इन आँखों की चमक...
राज़ ना है छुपा, पर फिर भी आज बताते हैं.
कदम जब पड़ते, ज़मीन पर क्यों फूल बिछ जाए,
क्यों हँसी आँखों से हर एक पल छलकी जाए

धुप सुनहरी, छाँव शीतल, क्यों सम ही लगती,
नींद आए जब, क्यों सपने मधुर गुनगुनाएं
बस इशारे ही कैसे मन की बात बता जाते,
सारा संसार कैसे क़दमों में सिमट जाए

क्यों है विश्वास सा, की सब है जैसा होना था,
क्यों साथ साहसों की राह निकल पड़ते हैं,
बादलों से हलके क्यों ना उड़े आसमानों में... 
एक दूजे की पलकों पे रहा करते हैं!

- BhairaviParag   :)

उस तारे को

सितारा तुम दूर
एक हो लाखों में
प्रकाश हल्का शीतल
देते रहते, छंटता अंधेरा
ऐसा क्यों लगता
तुम हो अपने से
हाथ बढाऊँ जो
मिल जाओगे
प्यारे नाज़ुक फूल से
सजाकर रखूं मंदिर में
पूजा करता रहे यह मन
दिशा कल्याणी सदा
दिखाते रहो तुम
झिलमिलाते मुस्कुराते
हमेशा की तरह

-BhairaviParag 

Monday, June 02, 2014

भारत चला सिंह की चाल


गए दिन अब संशय के
मन ले दृढ विश्वास
नयी शुरुआतों की ओर
भारत चला सिंह की चाल


कृतज्ञता साहस और निष्ठा
आत्म श्रद्धा की निधि साकार
सहस्त्र शुभ संकल्प लिए
भारत चला सिंह की चाल


वीर धीर नेता को मान्य कर
जनता ने आशीष दिया
विजय तिलक से कर सुशोभित
भारत चला सिंह की चाल


साथ सारे बढ़ेंगे मिलकर
स्नेहबंध से मिलझुल कर
वसुधा कुटुम्ब ही यह वचन देता
भारत चला सिंह की चाल


जगद्जननी दुर्गा, सरस्वती
लक्ष्मी की कृपा रहे अपार
भावपूर्ण आर्त प्रार्थना कर
भारत चला सिंह की चाल


तेज ऐसा झगमग फैला
देखे आज सारा संसार
गौरव पुनःस्थापित करना अब
भारत चला सिंह की चाल


-Bhairavi Parag Ashar

This one came on May26, 2014 , Obvious reason :)




तुम्हारा नाम मुस्कान रखा है


गम हो या ख़ुशी, ख़ूबसूरत है ज़िन्दगी,
सँवर गयी, रब का जैसे साथ मिला है
जब नाम लूँ, एक लहर सी आती है
तुम्हारा नाम मुस्कान रखा है

गम के घेरे में भी एक सुकून की झलक
जैसे तूफ़ान में मुस्काते तिनके की नज़ाकत
या ज्यों आंधियों में रौशन एक दिये की मासूमियत
जब दिखे, लगता है रब ने तेरा जिक्र किया है

न कहूँगी कभी, रूठ मत जाना...
जानती हूँ यह रिश्ता पुराना है ।
होठों पे जब से तुम्हारा नाम सजाया है
सौभाग्य मेरा, हर श्वास पर उत्सव मनाया है ।

-BhairaviParag

Friday, April 04, 2014

Sankalp Bhaarat ka is baar - Ab Ki Baar Modi Sarkar :-)



विकास प्रगति के पथ पर, सर करें हम समृद्धि शिखर,

हम सब की अब यही पुकार, अब की बार मोदी सरकार

महंगाई की लूट मार, या झूठे वादों, धृष्टता का

भारत माँ अब सहे न भार, अब की बार मोदी सरकार



अन्य देश के द्वेषभाव मिटें, भारत सीमा रहे सुरक्षित

गौरव बढे, मान और शोभा, वीर सैनिक हों प्रतिष्ठित

शान्ति स्थापित, निर्भय निश्चिंत मनसे मैत्रीभाव बढे,

शक्ति सामर्थ्य का जयकार, अब की बार मोदी सरकार



गर्व हमें है मातृभूमि पर, प्रथम कर्तव्य देश प्रति;

यह सही राह दिखलाकर लाये तुम लाखो में सन्मति

बांटने वाले भ्रष्ट विरोधी मत को किया है नासार

कौन कर सकता इंकारअब की बार मोदी सरकार



निस्पृहता साक्षीभाव से सेवा का दृढ़ संकल्प लिया

एक पुकार इन की आयी तो जनता ने प्रतिसाद दिया

लाखो लोगों की भरमार, करती हर्ष से जयजयकार

स्वर गूंजा, गायें नर नार, अब की बार मोदी सरकार



कर्मयोग में रत अहर्निश, संतो गुरुओं के मिले आशिष

सर्व धर्म समभाव ही सार, कमल खिलेगा यह निर्धार,

हमें गर्व है तुम पर, आगे बढ़ो साथ हमे लेकर...मिला है

कोटि कोटि मत का पुरस्कार, अब की बार मोदी सरकार

Thursday, February 20, 2014

The Joy of Writing


Why blog? 


Because I like to write.


So what do i write? How to decide? Thousands of thoughts and experiences come and go...some stay with me, most don’t. I am not my thoughts or emotions, am i? I'm much more than the sum-total of my Body Breath Mind Intellect Memory and Ego. But some thoughts have it’s own beauty. When these flow as words, they have value.


So, when i am writing something, am i expressing what is at an experiential level? Then it is a poem, even if it may not look like one, in it's form.

When i am analysing from an intellectual level, arguments may follow. So, it has to be credible, based in facts, for a healthy discussion. 


For writing on a social or political issue, analysis and research is important. Because that’s my view, or opinion on those happenings in the world which i care about; not my experience. And these arguments or debates are healthy, too. 


I love to read. And i keep learning from what i read, even after i’ve kept the book aside. When a learning is at वाचन / श्रवण (Reading/ Listening)level or even मनन (contemplation) level, if i express my views on it, that is open to discussion. When the knowledge has reached the level of “निधिध्यास ”, that is, it has become a part of you, like a treasure, that’s when the beauty of the words is at its fullest.


So, for me, that’s the question to ask myself, before trying a hand at putting down thoughts in words. I may quote from a spiritual or religious text; but i will not interpret it, if it has not become a part of me. Because interpretations may involve खंडन (dissent) of someone’s मत (view). For that, first i must study the same thoroughly. That is, मंडन (affirmative study). Then my argument has value, and the debate is actually healthy, but only if i am feeling up to it. Otherwise, i will keep my understanding with myself, or within a conversation with few.


Also, before forming an opinion on a subject, it is essential to study and assimilate the प्रमाण ग्रन्थ (standard source) for the same. If one has just read a commentary on a scripture, or read reference to the topic from other texts, it is not wise to comment.


For me, as an example, though i love the Navkar mantra and many teachings of the Jain dharma, i will never comment on the same, as i have not read the authentic scriptures.


And at the same time, Shrimad Bhagawat is the Pramaan Granth for Shri Krishna’s life and times. If a discussion on the same is happening somewhere, which is based in personal points of view, i may put my inputs if i've understood the topic well from the better source, and if it’s a friendly talk. Or i may just chose to ignore it.


Just a small test –

When i'm writing something that’s not based on facts and figures but comes from a deeper level, i've to ask myself, whether the words are coming like a poem? Am i feeling gratitude for having an opportunity and ability to put the thoughts in words? Feeling the beauty of the knowledge?

Or is it to prove a point? To show that I know better? 
Is it coming from a Sense of Wonder or is it Questioning!?!

Simple.


If it’s former, Yessss...go ahead, write it...someone reading it may just go back to the practice of prayer or meditation, on their own chosen path, after having a glimpse through the words. It takes a निमित्त (cause) for any action. In total innocence and grace, be that nimitta. It may bring smiles on many a faces!!!