A picture says a thousand words, just as few words can paint a picture.
Seeing some compelling visual poetry in these pictures from the wildlife, words came in couplets, to accompany them.
Sharing a small selection of my captions for these beauties.
Those eyes...Hypnotic
नज़र मिल जाए एकबार फिर वो हट सकती नहीं जाने कितनी बातें यह न बोल कर भी कह रहीं दिल से इन आँखों की तसवीर मिट सकती नहीं |
The extravagance of colours... |
सातों रंग बिखेरता बड़ी शान से जब वह उड़ा
आसमाँ में सूरज भी एक पल थम दिया मुस्कुरा
|
The royal calmness... |
ऐसा क्या सुन्दर स्वप्न रहा, न आँख खुलीं न तन चंचल शुभ्र धवल शीत हिमवर्षा में शांत सुन्दर व्याघ्र अचल |
The lightness of being... |
उड़ जाना है अगले पल यह फूल झड़ जाएगा कल मीठा रस लेकर, ख़ुशी के रंग तू बिखेरता चल |
And the coolness of homecoming. |
सारी दुनिया घूम ली, ऊंचाईयाँ हर छू लीं
भूला चेहरा दर्पण में दिखा, शांत शीतलता मिली
|
No comments:
Post a Comment