Wednesday, September 17, 2014

Poetry from the wild

A picture says a thousand words, just as few words can paint a picture.

Seeing some compelling visual poetry in these pictures from the wildlife, words came in couplets, to accompany them.

Sharing a small selection of my captions for these beauties.


Those eyes...Hypnotic

नज़र मिल जाए एकबार फिर वो हट सकती नहीं जाने कितनी बातें यह न बोल कर भी कह रहीं दिल से इन आँखों की तसवीर मिट सकती नहीं

The extravagance of colours...

सातों रंग बिखेरता बड़ी शान से जब वह उड़ा 
आसमाँ में सूरज भी एक पल थम दिया मुस्कुरा  





The royal calmness...

ऐसा क्या सुन्दर स्वप्न रहा, न आँख खुलीं न तन चंचल शुभ्र धवल शीत हिमवर्षा में शांत सुन्दर व्याघ्र अचल



The lightness of being...

उड़ जाना है अगले पल यह फूल झड़ जाएगा कल मीठा रस लेकर, ख़ुशी के रंग तू बिखेरता चल


And the coolness of homecoming.

सारी दुनिया घूम ली, ऊंचाईयाँ हर छू लीं

लौटा, आई घरकी याद, आज एक अरसे के बाद
भूला चेहरा दर्पण में दिखा, शांत शीतलता मिली

No comments:

Post a Comment